अन्नकूट व सम्मान समारोह सम्पन्न
इंदौर द्य नागदाह अग्निहोत्री ब्राह्मण समाज का 19वां वार्षिकोत्सव एवंअन्नकूट समारोह रविवार को दशा नेमा धर्मशाला मालगंज पर सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा एवं प्रचार मंत्री भगवती कुमार कुंडल ने बताया उत्सव के दौरान बच्चों के गेम्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। लकी ड्रॉ निकाले गए। इननें फ्रीज, वॉशिंग मशीन, टीवी, डीवीडी प्लेयर, प्रेस सहित कई इनाम खुले। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ व विशिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया। जिनका सम्मान हुआ उनमें विनोद शंकर वर्मा, रूकमणी दुबे, बाबूलाल पुराणिक, रमाशंकर त्रिपाठी व कर्मवीर शर्मा (समाज के प्रथम आईएएस) शामिल थे। दिनभर चले कार्यक्रम का प्रभावी संचालनअतुल दुबे ने किया। भगवान जगदीश को छप्पन भोग लगाया गया। कार्यक्रम में
सुरेंद्र तिवारी (कल्याण), संतोष कुंडल, श्यामसुंदर शर्मा (रतलाम), श्यामसुंदर शर्मा (उज्जैन) विशेष रूप से उपस्थित थे। अंत में सैकड़ोंसमाजजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
Great.....
ReplyDelete